अवैध संबंधों की वजह पति को रास्ते से हटाने के लिए मार डाला
बोकारो। विनोद हेंब्रम के ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार का लिया है। डीएसपी मुकेश कुमार ने सड़क पर युवक की चाकू मारकर हुए हत्याकांड के मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बालीडीह थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके में रहने वाले पति-पत्नी के बीच अनवन और इनके बीच किसी तीसरे का आना ही इस हत्या की वजह है। पति पत्नि के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वले इस मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी ने बताया कि यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर डाली। जब पति अपनी साइकिल से ड्यूटी करने के लिए शनिवार की शाम को बोकारो स्टील प्लांट जा रहा था। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को आरोपी प्रेमी ने मृतक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया था। बताया जा रहा कि इस हत्याकांड की वजह पति का इन दोनों के अवैध संबंध में रोड़ा बनना था। डीएसपी मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि इस मामले में जांच के दौरान यह पता चला कि उनके प्रेम संबंध में परेशानी बन रहे पति विनोद हेंब्रम को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या उसी की पत्नी ने साजिश रच कर अपने प्रेमी रोशन भारती के हाथों करवा दी। डीएसपी ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी कुमारी का प्रेम प्रसंग बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले ईसाई धर्म प्रचारक रोशन भारती के साथ बीते 4 सालों से चल रहा था।

