कैश कांड में फंसे कांगे्रस के तीनों विधायक इरफान, राजेश औन विक्सल रांची पहुंचे
जमशेदपुर। कोलकाता में 49 लाख रुपये के साथ 30 जुलाई को पकड़े गए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी सड़क मार्ग से कोलकाता से रांची के लिए निकले। गुरूवार देर रात कोलकाता से जमशेदपुर पहुंचे। यहां कांग्रेस नेता राकेश साहू के साथ कार्यकतार्ओं ने साकची में पुराना कोर्ट मोड़ के पास फूल-माला पहना कर अभिनंदन किया। इस मौके पर तीनों विधायकों ने कहा कि उन्हें बेरमो के विधायक अनूप सिंह ने साजिश के तहत फंसाया। अनूप सिंह ने हमारे खिलाफ रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई, बल्कि आलाकमान से झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया। एक वर्ष से हमलोगों की अनूप सिंह से कोई बात नहीं हुई है। हम छोड़ेंगे नहीं। आलाकमान ने भी हमारा पक्ष सुने बिना एकतरफा कार्रवाई कर दी, हम आलाकमान के समक्ष अपनी बात रखेंगे। हमने सरकार गिराने की कोई साजिश नहीं रची थी। यह पैसा हम तीनों ने जुटाया था, जिससे कोलकाता में पाड़ वाली साड़ी खरीदनी थी। हम हर साल अपने विधानसभा क्षेत्र में दुगार्पूजा के दौरान साड़ी वितरण करते हैं। राजेश कच्छप व नमन विक्सल ने कहा कि हम गरीब विधायक हैं, अमीर तो अनूप सिंह हैं। यही वजह है कि उनके यहां आयकर का छापा पड़ा। हम जमीन से जुड़े लोग हैं। कोई नहीं बता सकता कि हमने किसी से कभी पैसा मांगा है। अनूप सिंह को साबित करना होगा कि हमें किसने 10-10 करोड़ रुपये का आफर दिया था। हम उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे। हमने कांग्रेस से ही राजनीति शुरू की और आजीवन कांग्रेस में रहेंगे। हमने किसी लालच में आकर राजनीति नहीं की है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!