Home » टी20 प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल

टी20 प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल

by Aaditya Hriday

आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों का बेस्ट मेन्स टी20 टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों को जगह दी है. इन 11 खिलाड़ियों में उन्हें शामिल किया गया है, जिन्होंने पूरे साल टी20 क्रिकेट में गेंद या फिर बल्ले से प्रभावित किया था. आईसीसी की बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन का कप्तान जोस बटलर को बनाया गया है.

आपको बता दें कि जोस बटलर की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने पिछले साल हुआ टी20 वर्ल्ड कप जीता था. बटलर ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था. भारत के तीन खिलाड़ियों जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

आईसीसी की इस बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम से 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. आपको बता दें कि विराट कोहली 2022 टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

वहीं सूर्यकुमार यादव इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे थे. कोहली का बल्ला एशिया कप में भी खूब गरजा था. एशिया कप में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे. एशिया कप में ही कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर तीन साल के सूखे को खत्म किया था.

आईसीसी की Men’s T20I Team of the Year 2022 में बटलर, कोहली, सूर्यकुमार और पांड्या के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और हैरिस रउफ, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करन, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और आयरलैंड के गेंदबाज जोश लिटिल शामिल हैं। आपको बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More