Jamshedpur: खड़गपुर डिवीजन के खेमा सूली रेलवे स्टेशन में कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया इस वजह से हावड़ा मुंबई रूट के कई एक्सप्रेस को और कोई लोकल ट्रेन को रद्द किया गया,जिस से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
इस दौरान हावड़ा रुट में टाटानगर से चलने वाली हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को, हावड़ा से चलकर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को, इस्पात एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया जहां हावड़ा टाटा मार्ग के कई लोकल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया दूसरी तरफ टाटानगर से दानापुर जाने वाली दानापुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेल प्रबंधन द्वारा कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट की तैयारी की जा रही है रेल लाइन बाधित होने की वजह से हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए टाटानगर रेल प्रबंधन द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक में हेल्प डेस्क बनाया गया वहीं दूसरी तरफ रद्द हुए ट्रेनों के टिकट को कैंसिल भी किया जा रहा है, जानकारी देते हुए एक यात्री आशीष कुमार ने बताया कि व्यापार के सिलसिले से उन्हें हावड़ा जाना था पर अचानक ट्रेन के रद्द हो जाने से उनके सारे काम पड़े के पड़े रह गए वहीं उन्होंने बताया कि कई ऐसे यात्री है जिनको मेडिकल परपस से या फिर अन्य कारणों से बाहर जाना था पर ट्रेन रद्द हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सारे यात्री वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढ रहे हैं बाहर जाने के लिए.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
1 comment
Kurmi k jagah kudmi likhenge to behtar hoga
(कुड़मि)