रांची | रांची में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 210 पुड़िया ब्राउन शूगर और 40 राउन्ड पिस्टल के कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. रौनीत राज भगत नामक आरोपी जमशेदपुर से रांची लाकर नशे की खेप को सप्लाई करता था. वहीं, नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस को भी सफलता हाथ लगी है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में अंगलेश कुमार दांगी और कृष्णा दांगी दोनों दारियातु सदर थाना के निवासी हैं. डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जयमंगला यात्री बस से अफीम का खेप गया भेजा जा रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें वशिष्टनगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर एवम आईआरबी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसी को लेकर मुरैनवा टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच जयमंगला गाड़ी में एक संदिग्ध व्यक्ति की तलासी ली गई तो उसके दोनों पैर में इंकलेट के सहारे छिपाकर रखे गए एक किलो अफीम बरामद हुआ. दिनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि लावालौंग थाना क्षेत्र में उनके द्वारा अफीम की खेती की गई थी, उसी से निकले अफीम को वे बेचने के लिए बिहार के गया जा रहे थे. इधर, रांची के इटकी थानाक्षेत्र के अजय कुमार साहू को एक किलो 520 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. नशे के तस्कर संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि संजय यादव पहले भी नशे की तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुका है|

