Home » जुबिन गर्ग मौत मामले में नया मोड़, दो लोग गिरफ्तार, हत्या का प्रयास ?

जुबिन गर्ग मौत मामले में नया मोड़, दो लोग गिरफ्तार, हत्या का प्रयास ?

by Aaditya Hriday
Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग केस में नया मोड़, इन 2 लोगों को किया गिरफ्तार, अटेम्प्ट टू मर्डर का लगा आरोप | Zubeen Garg death probe bandmate and co singer got arrested total arrest is 4

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

जुबीन गर्ग की मौत की जांच: प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की अचानक मौत से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर आई है। पुलिस ने संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंता को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में की गई है। यह गिरफ्तारी हाल ही में हुई है।

पार्टी में मौजूद थे आरोपी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपी 19 सितंबर को सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान जुबीन गर्ग के साथ एक यॉट पार्टी में थे। आयोजन के दौरान, 52 वर्षीय गायक तैरने गए थे लेकिन बाद में उन्हें पानी में मुंह के बल पाया गया।

वीडियो में मिली अहम जानकारी

विशेष जाँच टीम (SIT) के सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो फुटेज में देखा गया कि शखरज्योति गोस्वामी गायक के पास तैर रहे थे, जबकि अमृतप्रभा महंता इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रही थीं। पुलिस ने छह दिनों तक दोनों से पूछताछ की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।

अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी

बुधवार को, पुलिस ने जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को भी गिरफ्तार किया था। SIT के सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों से पूछताछ करना आवश्यक है।

गरिमा गर्ग का बयान

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने न्याय की प्रक्रिया पर विश्वास व्यक्त किया है और जनता से अपील की है कि वे जांच को बिना किसी हस्तक्षेप के चलने दें। उन्होंने कहा, ‘जांच प्रक्रिया जारी है और हमें पूरा यकीन है कि हम जल्दी ही न्याय पाएंगे। हमें सच्चाई का पता चलेगा कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था।’ पुलिस जांच अब सिंगापुर में भी आगे बढ़ने की योजना बना रही है, क्योंकि SIT वहां जाकर सबूत इकट्ठा करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More