Home » ‘आशिकी 3’ से निकाल दी गईं तृप्ति डिमरी! जाने क्या है मामला…

‘आशिकी 3’ से निकाल दी गईं तृप्ति डिमरी! जाने क्या है मामला…

by Aaditya Hriday
Tripti Dimri Animal Bhool Bhulaiyaa 3 Aashiqui 3

Tripti Dimri को उनकी Animal और Bhool Bhulaiyaa 3 से पॉपुलैरिटी मिली. मगर अब Aashiqui 3 से बाहर होने की वजह भी यही दोनों फिल्में बताई जा रही हैं.

Tripti Dimri. आज कल काफी चर्चाओं में हैं. वजह है उनकी दो फिल्में. Animal और Bhool Bhulaiyaa 3. दोनों ही फिल्मों में तृप्ति के किरदार को खूब पसंद किया गया. इसी फिल्म की सफलता के बाद उनकी झोली में बहुत सारी फिल्में आकर गिरीं. इन्हीं में से एक थी Aashiqui 3. लेकिन अब खबर ये है कि Anurag Basu के डायरेक्शन में बनने जा रही इस से उन्हें निकाल दिया गया है. वजह उनकी पिछली दोनों फिल्में ‘एनिमल’ और ‘भूल भुलैया 3’ ही हैं. (Tripti Dimri Animal Bhool Bhulaiyaa 3 Aashiqui 3)

पिछले साल आई Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’ के बात तृप्ति डिमरी की खूब बात हुई. लोगों ने उन्हें गूगल पर सर्च कर-कर के देखा. इसी हाइप के चलते खबर आई की अनुराग अपनी अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ में तृप्ति को कास्ट करेंगे. ये फिल्म Kartik Aaryan के साथ बनाई जानी थी. मगर अब पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को लगता है कि तृप्ति की इस वक्त बनी हुई छवि उनके फिल्म के लिए ठीक नहीं होगी. इसलिए उन्होंने तृप्ति को रिप्लेस करने का मन बना लिया है.

बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तृप्ति ने फिल्म साइन कर ली है. जल्द ही ये पिक्चर फ्लोर पर भी आने वाली थी. मगर मेकर्स ने उनकी ‘एनिमल’ और ‘भूल भुलैया 3’ वाली इमेज का हवाला देते हुए उनसे ये प्रोजेक्ट ले लिया है. ‘एनिमल’ में तृप्ति ने ग्रे शेड का किरदार निभाया था. जो झूठ बोलती है. ‘भूल भुलैया 3’ में भी उनका कुछ ऐसा ही रोल था. अब मेकर्स का मानना है कि ‘आशिकी 3’ के में सच्चे और पवित्र प्यार वाले कॉन्सेप्ट पर तृप्ति की ये इमेज फिट नहीं बैठेगी.

पीपिंगमून ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

” ‘आशिकी’ फ्रेंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों की जो हीरोइनें रही हैं, जैसे अनु अग्रवाल और श्रद्धा कपूर, दोनों की ही बहुत प्योर वाइब थी. मगर तृप्ति ने हाल ही में जो रोल्स किए हैं उसकी वजह से आशिकी 3 से उनकी वाइब मैच नहीं करती.”

कहा ये भी जा रहा है कि तृप्ति की फुल फ्लेज्ड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल भी नहीं दिखा रही हैं. इस वजह से भी टीम उन्हें कास्ट करने में हिचकिचा रही हैं. अब मेकर्स एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. अब देखना होगा मेकर्स किसी नए चेहरे को लॉन्च करते हैं या किसी जानी-मानी एक्ट्रेस की कास्टिंग करते हैं.

वैसे तृप्ति डिमरी को भले ही ‘एनिमल’ से प्रसिद्धी मिली हो मगर उसके पहले उनकी जो फिल्में आईं, वो कमाल की थीं. तृप्ति डिमरी की बेहतरीन एक्टिंग देखनी हों तो उनकी आर्ट फिल्में ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’ और ‘कला’ को देखा जाना चाहिए. लीक से हटकर उन्होंने ना सिर्फ बढ़िया काम किया है बल्कि बहुत सारे क्रिटिक्स की तारीफ भी बटोरी हैं. उनकी पिछली आई कमर्शियल फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. 

यह भी पढ़े… कौन है जिसने बनवाया 100 करोड़ का लग्जरी घर, बनेंगे शाहरुख खान के पड़ोसी…

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More