हजारीबाग। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बस स्टैंड में छापेमारी कर दो किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू बस स्टैंड से हजारीबाग से दिल्ली जाने वाली बस में तीन व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जाने वाले है। इस सूचना के आधार पर एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महेश प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यू बस स्टैंड भेजा गया है। टीम ने वहां जाकर दिल्ली जाने वाली बस की जांच की। बस जांच के दौरान पुलिस को देखकर तीन व्यक्ति भागने लगे। जिसे दौड़ा कर पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के क्रम में 2 किलो अफीम बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों में संतोष कुमार दांगी चतरा के पत्थलगड्डा, छोटू लाल दांगी पत्थलगड्डा चतरा और लेख कुमार पत्थलगड़ा चतरा के निवासी हैं। इनके पास से 4 मोबाइल और 1420 रुपये नगद बरामद किया गया।

