Home » हाइवा और ट्रक में आमने सामने की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत

हाइवा और ट्रक में आमने सामने की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत

by Aaditya Hriday


ट्रक के परखच्चे उड़े, मृतक में दोनों वाहन के चालक और एक सहचालक

लातेहार। एनएच-22 पर कडरका नदी के पास दो वाहनों के आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतक में दोनों वाहनों का चालक और एक सहचालक शामिल है। घटना कोयला लदी हाइवा वाहन संख्या ओडी 09 पी 3605 और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या जेएच 02 ए एक्स 2776 की आमने सामने टक्कर हुई है। घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में हाइव और ट्रक चालक के साथ एक सहायक चालक की भीघटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये हैं। ट्रक का चालक इस टक्कर के बाद झटके से नदी में गिर गया। वहीं हाइवा चालक की केबिन में ही फंसे रहने के बाद मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार एसआई जयनारायण मेहता घटना स्थल पर पहुंचे।

एक चालक नदी में जा गिरा, दुसरा के हाइवा केबिन में फंसा
ट्रक चालक का शव नदी से निकाला गया है। हाइवा चालक का शव केबिन में फंसा था। जिसे गैस कटर से काटकर शव बाहर निकाल लिया गया है। हाइवा ललन कुमार के नाम से है, जबकि ट्रक राकेश कुमार के नाम पर पंजीकृत है। दोनों चालकों की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस से की गयी है। ट्रक ड्राइवर की पहचान प्रेम महतो के रूप में हुई है जो सिमलिया चतरा जिले का रहने का वाला है। हाइवा चालक मोहम्मद शमसुद्दीन भी सिमलिया के ही रहने वाले थे वहीं ट्रक के सहचालक की पहचान दिकू महतो के रूप में हुई है।

और इसे भी पढ़े :- कोल कर्मियों को मिलेगा 76500 बोनस

टक्कर की आवाज आधे किमी तक सुनायी दी
घटना की जानकारी परिजानों को दी गयी। जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंच गये हैं। तीनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दोनों वाहनों की टक्कर कितनी जोरदार थी, इससे अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर की आवाज पांच सौ मीटर तक सुनी गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More