प्रशासन ने किया माॅक ड्रिल, एयरपोर्ट से राजभवन तक काफिला का हुआ रिहर्सल.
हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, रातू रोड चौक होता हुआ राज भवन पहुंचा कारकेड
कारकेड में शामिल थी तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां
हर चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस थी तैनात


कल राष्ट्रपति के कारकेड गुजरने के दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोक दी जायेगी, कई जगहों पर बना बैरियर व ड्रॉप गेट
राँची। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कल तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रही है। उनके आगमन के पूर्व आज प्रशासन ने रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मॉक ड्रिल के दौरान जो कारकेड एयरपोर्ट से राजभवन तक गया, वह ठीक उसी तरह था जैसा कल महामहिम के स्वागत में रहेगा।
के लिए तीन दिनों का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।राजभवन से लेकर नया हाइकोर्ट,नामकुम के ट्रिपल आइटी तथा एयरपोर्ट तक के मुख्य सड़क में मिलने वाले बाइलेन में बैरियर व ड्रॉप गेट लगाया गया है।राष्ट्रपति के कारकेड गुजरने के दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया जायेगा।कारकेड गुजरने के थोड़ी देर बाद ट्रैफिक सामान्य हो जायेगा।
*24 मई* :बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हीनू चौक,बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक,अरगोड़ा चौक,सहजानंद चौक,न्यू मार्केट चौक,हॉट लिप्स चौक,एसएसपी आवास चौक, रेडिमय रोड चौक,अलबर्ट एक्का चौक एवं राजभवन से हॉट लिप्स चौक,न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, पुराना विधान सभा, शहीद मैदान चौक, शालीमार बाजार चौक, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम होकर न्यू हाइकोर्ट के गेट नंबर-दो तक के पहुंच पथों तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया जायेगा।इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये गए है।
*25 मई:* राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोर गंज चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हीनू चौक से हवाई अड्डा तक व राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोर गंज चौक, सहजानंद चौक, कडरू कटिंग, देवेंद मांझी चौक, मेकॉन चौक, कमांडेंट आवास मोड़, कुसई घाघरा, घाघरा ब्रिज से सदाबहार चौक से ट्रिपल आइटी नामकुम तक आने-जाने के दौरान पहुंच पथो से मुख्य मार्ग पर सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था कुछ देर के लिए रोक दी जायेगी।इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये गए है।
*26 मई* :राजभवन से हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हीनू चौक से हवाई अड्डा तक आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग के पहुंच पथोंं पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा। इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बैरियर व ड्रॉप गेट लगाये गए है।
*उक्त मार्गो पर दोनों ओर वाहन लगाना वर्जित है। लगेगा दोगुणा जुर्माना*
*24, 25, 26 मई* तीनों दिन उक्त मार्गों पर दोनों ओर वाहनों का पार्किंग वर्जित रहेगा। वाहन पार्किंग करने पर वाहन जब्त कर लिया जायेगा और जुर्माना के साथ क्रेन से वाहनों का उठाने का खर्च भी देना होगा। इसके लिए सोमवार से ही ट्रैफिक की क्यूआरटी के जवान व पदाधिकारी हरमू बाइपास रोड के दोनों ओर पार्क किये वाहनों का चालान काट रहे थे।
*24, 25, 26 को राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान एयरपोर्ट पहुंंचने का वैकल्पिक मार्ग*
-रिंग रोड-तुपुदाना की ओर से एयरपोर्ट जाने के लिए सिंह मोड़ से दाहिने से लटमा रोड, लटमा बस्ती, हेथू से हवाई अड्डा
-नामकुम-जमशेदपुर, खरसीदाग होते हुए एयरपोर्ट जाने के लिए सदाबहार चौक, कुटियातू बस्ती चाैक, कुम्हाहुटू बस्ती, तुम्बागुटू, करमटोली, हेथू होते हुए एयरपोर्ट
-जमशेदपुर मार्ग एवं तुपुदाना रिंग रोड के बीच से एयरपोर्ट जाने के लिए भुसूर(प्राथमिक विद्यालय), चंदाघासी बस्ती, बड़का टोली, तुम्बागुटू , करमटोली, हेथू बस्ती से एयरपोर्ट
-राजेंद्र चौक, डोरंडा की ओर एयरपोर्ट जाने के लिए नीम चौक, मणी टोला (ख्वाजा नगर), पोखर टोली, आर्मी कैंप से एयरपोर्ट पहुंच सकते है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!