घर की चाबी पड़ोसी को थमाकर बेफिक्र होकर गांव घूमने निकली महिला, चोरों ने मौके का उठाया फायदा, की 5 लाख की चोरी
धनबाद। केंद्रीय अस्पताल की कार्यालय अधीक्षक (office superintendent) शुक्ला विश्वास की न्यू कालोनी स्थित बीसीसीएल के क्वार्टर से गुरुवार की शाम गणतंत्र दिवस के मौके पर अपराधियों ने नगदी व जेवरात समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा लिए। सूचना देने के बाद सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाकर्मी अपने पति व बेटे के साथ एक दिन पहले ही अपने गांव बंगाल के बांकुड़ा गए थे। घर की चाबी उन्होंने अपने एक पड़ोसी को दी थी। पड़ोसी बुधवार की रात आवास पर सोया था। गुरुवार की शाम संभवत: अपराधियों ने इस चोरी को अंजाम दिया। अपराधी पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। इसके बाद घर के अंदर का दरवाजा और आलमीरा तोड़कर चोरी की। अपराधी घर के एक-एक सामान को खंगाला। घर के अंदर लैपटाप था, जिसे अपराधी नहीं ले गए। पड़ोसी गुरुवार की रात करीब नौ बजे जब सोने के लिए महिला कर्मी के आवास पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोसियों को दी। पड़ोसी पीछे से दरवाजा खोलने गए, तो देखा पीछे का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने घर को साफ कर दिया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!