500 से कम अभ्यर्थी होने के कारण नियमानुसार सिर्फ साक्षात्कार ली जायेगी
रांची। जेपीएससी से पशु चिकित्सकों के नियमित एवं बैकलाग पदों पर होनेवाली नियुक्ति के लिए आयोग को कुल 684 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 371 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये गये। जबकि 313 आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए हैं। जिनके आवेदन सही पाये गये है वे सभी 371 अभ्यर्थी इंटरव्यूह में शामिल होंगे। आयोग ने कुल 166 रिक्ति के विरुद्ध पांच गुना तथा 500 से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा लेने की बजाए सीधे इंटरव्यूह आयोजित करने का निर्णय लिया है। नियुक्ति नियमावली में इसे लेकर किए गए प्रविधान के तहत यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने इंटरव्यूह के लिए योग्य पाए गए सभी अभ्यर्थियों से आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्वअभिप्रमाणित कापी 2 दिसंबर तक जमा करने को कहा है। आयोग ने बैकलाग पदों के लिए इंटरव्यूह की संभावित तिथि 19 दिसंबर तय की है। नियमित नियुक्ति के लिए इंटरव्यूह की तिथि की घोषणा शीघ्र हो सकती है। आयोग ने योग्य एवं अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
इंटरव्यूह में मिलेंगे अधिकतम 20 अंक, 80 अंक एकेडमिक अंकों से
अभ्यर्थियों का इंटरव्यूह 100 अंकों का होगा। इसमें अधिकतम 20 अंक इंटरव्यूह से मिलेंगे, जबकि अभ्यर्थियों को 80 अंक एकेडमिक अंकों से मिलेंगे। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के अंकों पर अधिकतम 10-10 अंक तथा वेटरीनरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंड्री के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम 60 अंक निर्धारित किए गए हैं।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!