Home » राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें

राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें

by Aaditya Hriday
Whatsapp Image 2025 04 27 At 6.33.15 Am

Ration Card e-KYC: रांची-राशन कार्डधारियों सावधान! अगर आपने भी अब तक तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद अब तक Ration Card e-KYC नहीं कराया है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. राशन कार्ड से आपका नाम कट जाएगा. आज आखिरी दिन है. राशन दुकानदार या घर बैठे चुटकी में ऑनलाइन ई-केवाईसी करा लें. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत आज 30 अप्रैल 2025 तक पीएचएच (गुलाबी) एवं अंत्योदय (पीला) राशनकार्डधारियों को अपना e-KYC कराना अनिवार्य है. राशन कार्ड e-KYC नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम कट जाएगा. पहले 31 मार्च 2025 आखिरी तारीख निर्धारित की गयी थी. बाद में 30 अप्रैल 2025 तक Ration Card e-KYC कराने की तारीख बढ़ा दी गयी थी. राशन कार्ड के सभी सदस्यों का e-KYC नहीं कराने पर उनका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा.

राशन दुकानदार से करा लें Ration Card e-KYC

केंद्र सरकार ने Ration Card e-KYC के लिए निर्धारित समय-सीमा छह बार बढ़ायी है. 30 अप्रैल 2025 इसकी आखिरी तारीख है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग (झारखंड) ने सभी 24 जिलों को पत्र के जरिए निर्देश दिया था कि राशन कार्ड e-KYC का काम अंतिम निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2025 से पहले शत प्रतिशत कर लें. e-KYC के लिए राशन कार्डधारी अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन से e-KYC करा सकते हैं.

ऑनलाइन ration card e-kyc करने का प्रोसेस

घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन Ration Card e-KYC

घर बैठे ऑनलाइन Ration Card e-KYC करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से मेरा e-KYC App डाउनलोड करें. उसके बाद e-KYC For Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर डालें. फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे भरें. सारी जानकारी डालें और Submit करें.
Step-1 सबसे पहले मुझे अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना होगा.
Step-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालें
Step-3 फिर आधार नंबर, Captcha और प्राप्त OTP दर्ज करना होगा.
Step-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर e-KYC विकल्प चुनें.
Step-5 जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें.
Step-6 अंत में आपका e-KYC पूरा हो जाएगा.

क्यों है अनिवार्य Ration Card e-KYC?

केंद्र सरकार Ration Card e-KYC करा रही है ताकि फर्जी राशनकार्डधारियों को पोर्टल से हटाया जा सके और पात्र लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा सके.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: अगर आपने भी की है ये गलती तो, लौटाने होंगे पैसे, लिस्ट में हजारों लाभुकों के नाम

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More