दरभंगा। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में बिहार के दरभंगा जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सुबह 5 बजे मुंबई पुलिस ने रेड मारकर उसे घर से उठाया है। युवक का नाम राकेश मिश्रा (35) है। जिस मोबाइल फोन से धमकी दी गई थी, उसे भी बरामद करने का दावा किया गया है। मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक अज्ञात नंबर से बुधवार को धमकी भरा कॉल आया था।
बताया जा रहा है कि राकेश मिश्रा ने बुधवार दोपहर 12 बजे और उसके बाद शाम 5 बजे के करीब HN रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में फोन कर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भी मारने की धमकी दी गई थी।
इसे भी पढ़ें: फिर मिली मुकेश अंबानी को उड़ाने की धमकी