Home » शादी में शामिल होने निकली महिला धनबाद में हुई लापता, ढाई साल का बच्चा भी साथ

शादी में शामिल होने निकली महिला धनबाद में हुई लापता, ढाई साल का बच्चा भी साथ

by Aaditya Hriday
रांची महिला लापता, धनबाद बस स्टैंड गायब महिला, झारखंड महिला मिसिंग केस, शादी में जा रही महिला गायब, बच्चा और मां गायब, महिला लापता न्यूज झारखंड, Ranchi woman missing, missing woman Jharkhand, Ranchi to Dhanbad missing woman,रांची महिला लापता, धनबाद गायब महिला, शादी में जा रही महिला, mystery case Ranchi, dhanbad missing lady, lost with child, missing woman from bus, Ranchi Dhanbad bus mystery, ranchi se gayab, mahila gayab jharkhand, missing woman viral story,gandivlive,gandiv,gandiv live, gandiv ranchi,aadityahriday,aaditya hriday

📍 कोकर से निकली थी शादी में शामिल होने, लेकिन अब तक नहीं मिला कोई सुराग

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के कोकर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वर्षा देवी, जो कि 17 अप्रैल को अपने ढाई साल के बेटे के साथ घर से एक दोस्त की शादी में शामिल होने निकली थीं, रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं

🚌 बगोदर की बजाय चढ़ीं धनबाद जाने वाली बस

परिवार के अनुसार, वर्षा को बगोदर जाना था, लेकिन शादी में देर होने के डर से उन्होंने धनबाद जाने वाली बस पकड़ ली। बस कंडक्टर ने बताया कि वर्षा धनबाद बस स्टैंड पर बेटे के साथ उतरी थीं

📞 आखिरी बार रात 8 बजे हुई थी बात

पति आकाश राम ने बताया कि दो बार फोन पर बातचीत हुई, जिसमें अंतिम कॉल रात 8 बजे था। इसके बाद से फोन बंद आ रहा है और कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

🚓 पुलिस थाने में नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज

वर्षा के पति और अन्य परिजन धनबाद पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने यह कहकर मना कर दिया कि रिपोर्ट रांची में ही दर्ज करानी होगी, क्योंकि वही महिला का स्थायी पता है।


📸 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अपील

परिजन और मित्रों ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए फोटो शेयर की है ताकि कोई भी जानकारी मिलने पर संपर्क किया जा सके। अब तक महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।


🔍 मामले की जांच की मांग

परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है और आशंका जताई है कि महिला के साथ कुछ अनहोनी भी हो सकती है।


📝 निष्कर्ष:

इस घटना ने एक बार फिर यात्रा के दौरान सुरक्षा और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन इस तरह की घटनाओं से डरे हुए हैं और अब पूरे झारखंड में यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More