कार को तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक ने मारी टक्कर
रांची। रातू स्थित आदिवासी बाल विद्यालय के पास आज दोपहर वहां गुजर रही ब्रेजा कार नम्बर जेएच0ईडी9681 सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे 22 चक्का ट्रक से टकरा कर रोड में चली गयी,उसी दौरान वहां से तेज रफ्तार से गुजार रहा कोयला लदा12 चक्का ट्रक जेएच 19ए 5154 कार को जोरदार टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए करीब 30 फीट तक ले गया। जिससे उसमें सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों में बरियातू खिजूर टोला के रहने वाले 65 वर्षीय मार्शल गुड़िया उनकी पत्नी अलिया पूर्ति बेटा सलीम पूर्ति और हीरामनी पूर्ति शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक कार सलीम पूर्ति चला रहा था,जिसका संतुलन बिगड़ जाने के बाद वह पहले खड़े ट्रक से टकरा कर बीच सड़क पर चला गया,जिसे सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने घसीट दिया।
घटना की सूचना पा कर रातू थाना की पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से चारो को रातू में ईलाज कराने के बाद रिम्स भेज दिया है। वहीं कोयला लदे ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!