Home » सैफ अली खान के घर आज रात फिर दाखिल होगा हमलावर, होगा Scene Recreate

सैफ अली खान के घर आज रात फिर दाखिल होगा हमलावर, होगा Scene Recreate

by Aaditya Hriday
Saif Ali Khan attack case Update Scene Recreate

Saif Ali Khan attack case Update Scene Recreate: जांच कर रही Mumbai Police की टीम को क्राइम सीन पर हमलावर के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं. इस बीच अभिनेता सैफ अली खान की सेहत को लेकर भी अपडेट सामने आया है.

मुंबई पुलिस बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी (Mumbai police recreate crime scene). इसके लिए हमलावर 20 जनवरी की रात एक बार फिर सैफ के घर में दाखिल होगा. ठीक उसी तरह जैसे कि वो वारदात वाले दिन घर में घुसा था. जहां उसने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया था. मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वहीं, कोर्ट से पुलिस को 5 दिन के लिए कस्टडी भी मिल गई है.

ये भी पढ़े… सैफ अली खान के शरीर में 6 बार मारा चाकू , हालत गंभीर…

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मामले की जांच लगातार जारी है. ऐसे में 5 दिनों की पुलिस कस्टडी के दौरान मुंबई पुलिस मोहम्मद शहजाद को सैफ के घर ‘सतगुरु शरण’ ले जाएगी. इसके अलावा, 20 जनवरी को क्राइम सीन पर सैफ अली खान के हमलावर के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि ये फिंगरप्रिंट क्राइम सीन, इमारत के डक्ट शाफ्ट और सीढ़ियों से इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस का मानना ​​है कि ये सबूत मामले में दोष साबित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. (Saif Ali Khan Health Update)

सैफ अली खान को 20 जनवरी को छुट्टी नहीं मिलेगी. लीलावती अस्पताल में उनकी चोटों का इलाज जारी रहेगा. उम्मीद है कि खान को एक हफ़्ते के भीतर छुट्टी मिल जाएगी. लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि एक्टर की हालत स्थिर है और वो बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. (Saif Ali Khan attack case Update Scene Recreate)

वहीं, करीना कपूर के चचेरे भाई जहान कपूर ने सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है. मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि सैफ अब सुरक्षित हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. जहान कपूर का कहना है कि सैफ पूरी तरह से ख़तरे से बाहर हैं. वहीं, सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी 19 जनवरी को उनकी हेल्थ को लेकर मीडिया को जानकारी दी थी. सोहा अली खान ने बताया,

हमें बहुत खुशी है कि वो ठीक हो रहे हैं… हम आभारी हैं.’

लेटेस्ट अपडेट

आरोपी ‘मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद’ को 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात गिरफ़्तार किया गया था. इसके बाद, उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा, ‘जांच अभी शुरुआती चरण में है. इसलिए जांच के लिए पर्याप्त अवधि के लिए रिमांड मांगने के लिए उचित आधार हैं.’

क्यों किया जाता है क्राइम सीन रिक्रिएट

किसी गंभीर मामले की जांच कर रही टीमें अक्सर क्राइम सीन को रिक्रिएट करती हैं. ये घटना के दौरान और बाद में हुई घटनाओं को फिर से संगठित करने के लिए फोरेंसिक वैज्ञानिकों की मदद से की जाती है. जिससे उस जगह हुई घटनाओं और कामों को सही से डिफाइन किया जा सके और आरोपी की तरफ़ से बताए गए तथ्यों का फैक्ट अच्छे से मिलाया जा सके. साथ ही, गवाहों, पीड़ितों और उनके परिवारों से इकट्ठा की गई जानकारी ली जा सके.

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More