Saif Ali Khan Attacked: सैफ को करीब छह चोटें आई हैं. इनमें से एक रीढ़ के पास है. इस चोट को गहरी चोट बताया गया है. ऑपरेशन चल रहा है. प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन ऑपरेशन थिएटर में हैं. सैफ के घर की एक हाउस हेल्प भी घायल हैं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) पर 15 और 16 जनवरी के बीच रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला किया गया. हमला उस समय हुआ जब वह मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर पर थे. सैफ पर हमला बच्चों के कमरे के अंदर हुआ. माना जा रहा है कि हमलावर बच्चों के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर हमलावर उनके घर में घुसा कैसे? साथ में यह भी पता लगाया जा रहा कि हमलावर बाहर से आए था या पहले से ही इमारत के अंदर काम कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्ड ने किसी को घर में घुसते नहीं देखा.
दूसरी तरफ, सैफ अली खान की टीम की तरफ से बताया गया कि हाउस हेल्प ने देर रात घर में कुछ हरकत महसूस की. शोर सुना और वह जाग गईं. इस दौरान वहां सैफ पहुंचे और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान सैफ पर 6 बार हमला हुआ. इसके बाद हमलावर भाग गए. घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर पर घाव आए हैं. फिलहाल उनकी सर्जरी चल रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है. हमले के वक्त पत्नी करीना और बच्चे तैमूर और जेह सहित पूरा परिवार भी घर पर ही था.
ये भी पढ़े… सैफ अली खान के शरीर में 6 बार मारा चाकू , हालत गंभीर…
सैफ को करीब छह चोटें आई हैं. इनमें से एक रीढ़ के पास है. इस चोट को गहरी चोट बताया गया है. ऑपरेशन चल रहा है. प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन ऑपरेशन थिएटर में हैं. सैफ के घर की एक हाउस हेल्प भी घायल हैं. उन्हें मामूली चोट आई है. बताया गया कि सैफ के घर में एक डक्टनुमा रास्ता है. संदेह जताया जा रहा है कि चोर इसी डक्ट से घर में घुसे होंगे.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!