थामा ट्रेलर: ‘स्त्री’ लाएगी बड़ा धमाका, मेकर्स ने साझा किया उत्कृष्ट ट्रेलर पोस्ट।

by Aaditya HridayAaditya Hriday
Thamaa Trailer: 'स्त्री' ला रही है बड़ा धमाका, लॉन्च करेगी 'थामा' का धांसू ट्रेलर, मेकर्स ने शेयर किया पोस्ट | Thamaa Trailer Stree is bringing big bang will launch the amazing trailer of Thamaa makers shared the post

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

बॉलीवुड के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ‘थामा’ से हलचल मचने को तैयार

बॉलीवुड की मैडॉक फिल्म्स की नई पेशकश ‘थामा’ ने दर्शकों के बीच में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। हाल ही में जारी किए गए टीजर ने एक दिलचस्प ट्विस्टेड लव स्टोरी का संकेत दिया था। अब मेकर्स ने एक नया पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें प्रमुख अभिनेता आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक डरावने और रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में खून से सना दृश्य उनकी ‘ब्लडी लव स्टोरी’ को और अधिक रहस्यमय बना रहा है। फैंस के द्वारा पोस्टर पर मिले-जुले प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसमें एक यूज़र ने लिखा, ‘यह जोड़ी तो वैम्पायर की दुनिया में आग लगा देगी।’

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई कड़ी

‘थामा’ इस यूनिवर्स की पांचवीं फ़िल्म है, जिसमें पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फ़िल्में शामिल हैं। इस बार कहानी एक वैम्पायर थीम पर आधारित है। आयुष्मान खुराना ‘अalok’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना ‘ताड़का’ के रूप में नजर आएंगी, जो कि रोशनी की पहली किरण बनकर उभरेंगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘यक्षसन’ के रोल में और परेश रावल ‘राम बाजाज गोयल’ की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन ‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार द्वारा किया गया है, जबकि प्रोडक्शन दिनेश विजन और अमर कौशिक के द्वारा होगा।

श्रद्धा कपूर का सरप्राइज अनाउंसमेंट 🎉

एक खास सरप्राइज के तौर पर, ‘स्त्री’ फेम श्रद्धा कपूर ‘थामा’ के ट्रेलर को अनवील करेंगी। यह ग्रैंड इवेंट 26 सितंबर 2025 को मुंबई के बैंड्रा फोर्ट (एम्फीथिएटर) में होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे होगी और श्रद्धा इस दौरान एक बड़ा अनाउंसमेंट करेंगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया है कि ‘स्त्री’ आ रही हैं और एक अनोखी कहानी लेकर आ रही हैं। इस दिवाली दर्शकों को खूनी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।

फिल्म की शूटिंग और खास बातें

इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और ऊटी में हुई है, जहां मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ने विशेष गानों के लिए कैमरा सामने आईं। वरुण धवन का भी एक कैमियो नजर आएगा। टीजर में आयुष्मान का वॉइसओवर ‘क्या तुम मेरे बिना रह पाओगी, सौ साल तक?’ और रश्मिका का जवाब ‘सौ साल क्या, एक पल भी नहीं!’ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फिल्म में रोमांच, सस्पेंस और हॉरर का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा, जो कि दिवाली 2025 पर बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाला है।

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More