78 साल की उम्र में हुआ निधन, 600 से ज्यादाफिल्मों में कर चुके थे काम
नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर चलपति राव का 78 साल की उम्र में रविवार (25 दिसंबर) की सुबह निधन हो गया है। चलपति को आज सुबह अपने घर पर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। चलपति के यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री गम में डूब गई है। चलपति ने अपने करियर में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चलपति लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। चलपति राव के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। चलपति के फैमिली मेंबर्स ने बातचीत के दौरान कहा, ‘चलपति राव का अंतिम संस्कार उनकी बेटी के अमेरिका से आने के बाद होगा। उनके पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर तक फैंस के दर्शन के लिए बंजारा हिल्स स्थित रवि बाबू के घर में रखा जाएगा ताकि वो अंतिम दर्शन कर सकें। वहीं उनका अंतिम संस्कार बुधवार (28 दिसंबर) दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा।’

