Home » स्वामी ज्ञानवत्सल पहुंचे रांची, बताई उन्नति की राह

स्वामी ज्ञानवत्सल पहुंचे रांची, बताई उन्नति की राह

by Aaditya Hriday

इगो कम करें, एटिट्यूट बदलें, पॉजिटिव होता चला जाएगा लाइफ : स्वामी ज्ञान वत्सल

रांची। कोई आदमी 100% परफेक्ट नहीं होता। सभी से गलती होती है या हो सकती है। आप अपनी कमियों को स्वीकार लें, आपका जीवन बदल जाएगा। यह कहना है अक्षरधाम मंदिर और बीएपीएस के सन्यासी सह प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर स्वामी ज्ञान वत्सल का। वे आज रांची गुजराती समाज द्वारा होटल ग्रीन एकर्स में आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर आदमी को यह सोचने की जरूरत है कि वह अपने हैबिट में क्या बदलाव लाए, जिससे लोग उसे आसानी से स्वीकार कर सके। यह स्वीकार्यता आपका परिवार के स्तर पर, कार्य स्थल पर अथवा समाज के स्तर पर होनी चाहिए। जब कोई परिस्थिति प्रतिकूल हो, जब आपकी अपेक्षा पूरी न हो, तो उस वक्त आप यह सोचें कि यदि सामनेवाले से आपको कोई हेल्प नहीं मिल पाया, तो कोई बात नहीं, आप अकेला अपने मंजिल के रास्ते पर आगे बढ़ जाए, क्योंकि भगवान ने आपके अंदर असीम शक्ति भरी है। आप अपनी मंजिल हासिल कर ही लेंगे।
महोत्सव के लिए किया आमंत्रित : प्रमुख स्वामी महाराज की जन्मशती पर अहमदाबाद में 15 दिसंबर से 13 जनवरी तक जीवन उत्कर्ष महोत्सव मनाया जायेगा। 600 एकड़ में होने वाले कार्यक्रम में पांच करोड़ लोग शामिल होंगे। इसके लिए झारखंड के लोगों को प्रेम भरा निमंत्रण दे रहा हूं। कार्यक्रम में चंद्रकांत रायपत, आनंद मानिक, हरिश दोशी आदि मौजूद थे।

लोगों तक सच्चाई पहुंचाए मीडिया
गांडीव से बात करते हुए स्वामी ज्ञान वत्सल ने कहा कि मीडिया से संत समाज की अपेक्षा रहती है कि सच्चाई, सत्यता और सदगुण की बात आप लोगों तक पहुंचाए। यह जवाबदेही पत्रकारों, शिक्षकों और समाजिक सेवा के क्षेत्र में लगे लोगों की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More