रांची | दक्षिण भारतीय सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत बड़े ही गुपचुप तरीके से रांची आये और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। झारखंड के महामहिम से हुई इस हाई प्रोफाइल मुलाकात के बाद झारखंड के राजनेताओं के कान खड़े हो गये हैं और उसको लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। बता दें, ये दोनों दिग्गज दक्षिण भारत से हैं और राजनीति में रहने के कारण भी एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो के साथ एक ट्वीट भी साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान इंसान सुपरस्टार से मिलकर बहुत खुशी हुई।@रजनीकांत जी से कल राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात हुई। मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!