Ranchi : रांची में स्थित संत जेवियर कॉलेज में आज छात्रों ने जोरदार हंगामा किया. छात्र ऑफलाइन क्लास की मांग कर रहे है. बताया जा रहा है कि सरकार के आदेश के बाद भी संत जेवियर कॉलेज में ऑनलाइन क्लास चल रही है. छात्रों को ऑनलाइन क्लास करने में काफी परेशानी हो रही है. छात्रों ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि होली के बाद ऑफलाइन क्लास ली जायेगी, लेकिन लेकिन फिर उसे बदल कर ऑनलाइन कर दिया गया.
ऑफलाइन क्लास कराने की मांग कर रहे है छात्र
छात्र लगातार ऑफलाइन क्लास कराने की मांग कर रही है. छात्रों का कहना है कि जब झारखंड सरकार कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है तो फिर संत जेवियर कॉलेज के प्रिसिंपल द्वारा ये अगल नियम क्यों?
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!