साउथ अफ्रीका ने तोड़ा भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया का 31 साल पुराना रिकॉर्ड
डेस्क। साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो पिछले 31 वर्षों में किसी अन्य टीम के लिए संभव नहीं हो पाया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में, साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मैच में भी प्रमुख बढ़त बना ली है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या भारतीय टीम अंतिम पारी में बड़े स्कोर बनाकर इस मैच को अपने नाम कर पाएगी या फिर साउथ अफ्रीका इसे जीतकर शानदार प्रदर्शन को जारी रखेगा।
बड़ी लीड के साथ इतिहास रचने का कारनामा
टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ एक बड़ा लक्ष्य प्रस्तुत किया है। दूसरी पारी में खेलते हुए, साउथ अफ्रीका ने 548 रनों की लीड हासिल की है, जो किसी भी टीम द्वारा भारत में दूसरी पारी में ली गई अब तक की सबसे बड़ी लीड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 2004 में नागपुर में खेले गए मैच में 542 रनों की लीड हासिल की थी। इस प्रकार साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम के नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!