घाटशिला उपचुनाव में अब तक 17 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

by Amarkant
JAMSHEDPUR : घाटशिला उपचुनाव में अबतक 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

जमशेदपुर: घाटशिला उपचुनाव की तिथि नजदीक आते ही नामांकनों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। आगामी 21 अक्टूबर तक कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस सूची में झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

उम्मीदवारों की सूची

  1. परमेश्वर टुडू – निर्दलीय
  2. श्रीलाल किस्कू – निर्दलीय
  3. बाबूलाल सोरेन – भाजपा
  4. सोमेश चंद्र सोरेन – झामुमो
  5. पार्वती हांसदा – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  6. मनसा राम हांसदा – निर्दलीय
  7. नारायण सिंह – निर्दलीय
  8. विकास हेम्ब्रम – निर्दलीय
  9. पंचानन सोरेन – भारत आदिवासी पार्टी (BAP)
  10. मालती टुडू – निर्दलीय
  11. दुखीराम मार्डी – आपकी विकास पार्टी
  12. बसंत कुमार तोपनो – निर्दलीय
  13. रामदास मुर्मू – जेएलकेएम
  14. मंगल मुर्मू – राष्ट्रीय सनातन पार्टी
  15. मनोज कुमार सिंह – निर्दलीय
  16. विक्रम किस्कु – निर्दलीय
  17. रामकृष्ण कांति माहली – निर्दलीय

चुनाव की तैयारी और मुकाबला

घाटशिला सीट, जो कि पूर्व विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी, अब भाजपा और झामुमो जैसे बड़े दलों के बीच कांटों की टक्कर का सामना करने के लिए तैयार है। राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है।

उपचुनाव में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सभी पार्टियाँ अपने-अपने उम्मीदवारों को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जन समर्थन किस ओर झुकता है।

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More