छत्तीसगढ़ के ‘मिनी नियाग्रा’ में कूदी थी, मुश्किल से बच पाई लड़की
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक युवती को उसके घरवालों ने फोन इस्तेमाल करने को लेकर डांटा तो उसने पानी के झरने (वाटरफॉल) में छलांग लगा दी. मामला बस्तर जिले के चित्रकोट झरने का है. बताया जा रहा है कि समय रहते नाव पहुंचाकर लड़की को बचा लिया गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
आजतक से जुड़े धर्मेंद्र महापात्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 18 जुलाई की शाम की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवोदिता पाल ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 21 साल की सरस्वती मौर्य चित्रकोट की ही रहने वाली है और यहां के एक होटल में काम करती है. वो ज्यादातर समय फोन पर बिताती थी. इस आदत से परेशान होकर घरवाले उसे अक्सर डांटते थे. घटना वाले दिन भी दोपहर करीब 1 बजे सरस्वती के पिता ने उसे डांटा था.
‘मिनी नियाग्रा’ में लोगों के सामने कूदी
चित्रकोट झरने को ‘मिनी नियाग्रा’ भी कहा जाता है जिसे देखने उस दिन भी कुछ लोग वहां पहुंचे थे. जब लड़की ने झरने में कूदने की कोशिश की तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग आवाज लगाकर युवती को रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.
इस वाटरफॉल की ऊंचाई करीब 90 फीट है. बारिश की वजह से इंद्रावती नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में इस समय चित्रकोट वाटरफॉल में खूब पानी है.
बताया जा रहा है कि छलांग लगाने के कुछ देर बाद ही सरस्वती को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो बचने की कोशिश में तैरकर किनारे की तरफ आने लगी. चित्रकोट चौकी प्रभारी तामेस्वर चौहान ने आजतक को बताया कि वाटरफॉल के पास सुरक्षा के लिए तैनात गांव वाले नाव लेकर सरस्वती के पास पहुंचे और उसे बचा लिया गया.

