Home » स्कूल नेशनल फुटबॉल: झारखंड की अंडर-19 टीमें क्वार्टर फाइनल में

स्कूल नेशनल फुटबॉल: झारखंड की अंडर-19 टीमें क्वार्टर फाइनल में

by Aaditya Hriday
Published: Updated:
झारखंड फुटबॉल जीत, अंडर 19 नेशनल फुटबॉल 2024, मणिपुर फुटबॉल चैंपियनशिप, झारखंड बालिका फुटबॉल टीम, बालक वर्ग फुटबॉल क्वार्टर फाइनल, school national football 2024, football team Jharkhand Hindi

इंफाल (मणिपुर) : 68वीं स्कूली नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की अंडर-19 बालक और बालिका दोनों टीमों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में झारखंड की टीमों ने एक के बाद एक जीत दर्ज कर अपने विरोधियों को चौंका दिया।


🔥 अंडर-19 बालक वर्ग में झारखंड की तूफानी जीत:

  • पहला लीग मैच: झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को 3-0 से हराया
  • दूसरा लीग मैच: छत्तीसगढ़ को 4-0 से मात
  • तीसरा लीग मैच: आंध्र प्रदेश को करारी शिकस्त, स्कोर 7-0
  • प्री-क्वार्टर फाइनल: झारखंड ने CBSE नई दिल्ली को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

➡️ अब झारखंड की बालक टीम क्वार्टर फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रदेश को एक और जीत दिलाने को आतुर है।

झारखंड फुटबॉल जीत, अंडर 19 नेशनल फुटबॉल 2024, मणिपुर फुटबॉल चैंपियनशिप, झारखंड बालिका फुटबॉल टीम, बालक वर्ग फुटबॉल क्वार्टर फाइनल, school national football 2024, football team Jharkhand Hindi

👧 अंडर-19 बालिका वर्ग में भी झारखंड की लड़कियों ने किया कमाल:

  • पहला लीग मैच: केरल को 4-0 से हराया
  • दूसरा लीग मैच: अरुणाचल प्रदेश को 5-0 से दी मात
  • प्री-क्वार्टर फाइनल: राजस्थान को 5-0 से हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

➡️ बालिका वर्ग में भी झारखंड की टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ है और अगले मुकाबले में जीत के लिए पूरी तरह तैयार।


🧑‍🏫 कौन हैं इस सफलता के पीछे?

झारखंड की इस उपलब्धि में कोच और प्रबंधन टीम का भी अहम योगदान है:

  • कोच: जितेंद्र कच्छप, बिंदु कुजूर
  • मैनेजर: अमित टोप्पो, लीना सोरेन
  • HOD (मुख्य अधिकारी): बिंदेश्वर महतो

इन सभी ने खिलाड़ियों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मज़बूत किया है, जिससे वे मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।


📢 क्या कहते हैं खेल प्रेमी?

राज्यभर के खेल प्रेमियों में इस सफलता को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर झारखंड की टीम को बधाइयों का तांता लगा है और सभी को उम्मीद है कि यह टीम इस बार नेशनल चैंपियन बनकर उभरेगी।


📅 आगे क्या?

जल्द ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें झारखंड की दोनों टीमें अपने दमखम से मैदान में उतरेंगी। पूरे प्रदेश की नजरें अब अगली जीत पर टिकी हुई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More