रांची | भले ही बन्ना गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साबित कर दें उनका वायरल वीडियो का सीरीज खत्म हो चुका है. वास्तव में ऐसा नहीं है. अभी इस मामले में आगे और भी बहुत कुछ देखने और सुनने को मिल सकता है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के बाद वीडियो में शामिल महिला ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो अपने आप को बेकसूर कहते नजर आ रही है. साथ ही महिला का कहना है कि वीडियो में उसकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बन्ना गुप्ता ने महिला की बातों का समर्थन किया और कहा कि वो आरोपी नहीं बल्कि एक पीड़ित महिला है. बन्ना गुप्ता ने पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री सरयू राय को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें गोपीचंद जासूस की संज्ञा दी. अब इस उपनाम को स्वीकारते हुए सरयू राय ने एक ट्विट किया है |
पूर्व मंत्री सरयू राय ने वीडियो प्रकरण को लेकर एक ट्रिट किया है. ट्रिट में उन्होंने अपने आप को गोपीचंद जासूस कहा कहा है. ट्विट कर उन्होंने कहा कि “गोपीचंद जासूस की खबर 4 दिन की मशक्कत के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का एमआर मान गया. बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो चैट मामले में कंपनी का एमआर कल प्रेस कॉफ्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है. दबाव में ही सही थार जीप पर परिवार तो एक हुआ. पुलिस मूकदर्शक रही.”
बन्ना गुप्ता के वीडियो के बाद कांग्रेस ने अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है. पार्टी की तरफ से ना ही बन्ना गुप्ता को अभी तक क्लीन चिट दी गयी हे ओर ना ही दोषी माना गया है. हां यह बात जरूर है कि वीडियो में शामिल महिला के बयान के बाद पार्टी बिना जांच कराए ही बैकफुट पर चली गयी है. कांग्रेस के आला पदाधिकारी अब कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रहे हैं. ना ही वीडियो की जांच कराने के लिए किसी तरह की कानूनी कार्यवाही की जा रही है |
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!