रांची। वराणासी में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कोहिनूर की विजेता रांची की रविंद्र कौर बनी। सीतापुर रोड लखनऊ यूपी स्थित श्री विद्या पीठम रिसोर्ट परिसर में एन-1 इवेंट एंड वीएस इंवेटस द्वारा मिस एण्ड मिसेज इंडिया कोहिनूर प्रतियोगिता-2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन गत 22 दिसंबर को किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, रांची, कोलकाता, दिल्ली, मैसूर, बैंगलोर से कुल 14 मिसेज व 12 मिस प्रतिभागियों ने भाग लिया। मिसेज इण्डिया कोहिनूर प्रतियोगिता में 20 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया। जिसकों 2 भागों में बांटा गया था। 20 वर्ष से 35 वर्ष जूनियर वर्ग 36 वर्ष से 45 वर्ष सीनियर वर्ग में थी। 19, 20 व 21 दिसंबर को सभी प्रतिभागियों को 3 राउंड के शो का रिहर्सल मशहूर कोरियोग्राफर स्वयतांक चतुवेर्दी व मिस रेखा रवीना ने काफी बारीकियों से कराया। 22 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले शो में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ एक रंग परिधानों में रैम्प पर वॉक कर निर्णायक मंडल को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कांटे की टक्कर में रांची की रविन्द्र कौर विजेता बनी। वही वाराणसी की रशमी जायसवाल की विनर बनी। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में स्मृति सिंह, प्रिंस हसन, अंजली श्रीवास्तव उपस्थित रही।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!