
रामगढ़ न्यू बस स्टैंड इब्राहिम कॉम्प्लेक्स में इस्थित एम एस प्रिंटिंग का उद्घाटन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा के पूर्व जेवीएम प्रत्याशी आरिफ कुरैशी और समाज सेवी कमल किशोर बगड़िया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि हरिनंदन सिंह ने कहा कि एम एस प्रिंटिंग खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी लोग अपने एवं अपने रिश्तेदारों की शादी का कार्ड और भिज़िटिंग कार्ड फेलेक्स बैनर,एवं तरह तरह की प्रिंटिंग का काम को घर बैठे बनवा सकते हैं और बेरोजगार युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए ।

वह चाहे तो खुद का व्यापार खुद से कैसे करें इसके लिए मुख्य अतिथि ने एम एस प्रिंटिंग के संचालक आदिल रसीद को बधाई के साथ शुभकामना दिया। वही मौके पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व जेबीएम प्रत्याशी आरिफ कुरैशी ने एम एस प्रिंटिंग के संचालक आदिल रसीद को बधाई देते हुए कहा कि एम एस प्रिंटिंग खोले जाने से क्षेत्र की जनता को सादी कार्ड,भिज़िटिंग कार्ड, पमपेलेट, कलेंडर, 3D लेटर, बिल बुक, रजिस्टर, इस्टीकर, स्कूल डायरी, टी शर्ट प्रिंट, i कार्ड लेमनेसन, प्रिंटिंग से संबंधित सारा कार्य जैसी सुविधाएं मिलेगी ।

एम एस प्रिंटिंग खोले जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है इस मौके पर आदिल रसीद,शाहनवाज अंसारी,फारूक रज़ा, मोहम्मद साहरुख,लाल मोहम्मद उर्फ मोदी, मोहम्मद आसिफ,राजेश कुमार, मोहम्मद अशरफ,नारायण लाल, बांटी खान,इमरान असरफी, इमरान रजा, मुमताज,सौरभ कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!