झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की सूची, सिर्फ 15 हजार आए है आवेदन
रांची। झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा (नियमित एवं बैकलाग) में आवेदन देने वाले 2,649 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। राज्य सरकार के गृह विभाग के अधीन कार्यरत राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन के दौरान प्रारंभिक चरण की प्रक्रिया पूरी नहीं करने के कारण आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी सूची जारी कर दी है। इसके तहत 2,634 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का आनलाइन भुगतान नहीं किया था। जबकि 15 अभ्यर्थियों ने फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए थे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए दोबारा विज्ञापन दिसंबर माह में जारी किया था। इसके तहत आनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से 17 जनवरी तक भरे गए थे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जानकारी दी है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 15 हजार से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसलिए इसमें सिर्फ मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
खोरठा विषय का संशोधित सिलेबस जारी
इधर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए खोरठा विषय का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। कई अभ्यर्थी इसके सिलेबस में संशोधन की मांग कर रहे थे। कार्मिक विभाग के अनुमति के बाद इस विषय का सिलेबस बदला गया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!