Home » पाकुड़ : सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

पाकुड़ : सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

by Aaditya Hriday

पाकुड़ :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी,अग्निपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार पाकुड़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री उदय लखमानी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया lयह विरोध प्रदर्शन पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर बिरसा चौक पहुँचते ही पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने जिला अध्यक्ष उदय लखमानी सहित कांग्रेस पदाधिकारियों को हिरासत मे ले लिया lजिला अध्यक्ष को हिरासत में लेते ही विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारी दीlश्री उदय लखमानी ने कहा कि देश आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है वहीं देश की आजादी के बाद किसी भी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर कर नहीं लगाया था लेकिन मोदी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर मंगाई को बढ़ा दिया है lरसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैl आम जनता महंगाई से परेशान हैl मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की 4 वर्षों के लिए अनुबंध पर बहाल कर रही है जो देश के सैनिकों का अपमान है lइन अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद न ही पेंशन मिलेगा और न ही पूर्व सैनिकों का दर्जा lऐसे मे सेना का मनोबल गिरेगा l मोदी सरकार इस योजना को लागू कर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है lमोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आज तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई lरेलवे सहित अन्य केंद्रीय उपक्रमों का निजीकरण कर शिक्षित नौजवानों से रोजगार छीन रही हैl मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद एवं अनुप सिन्हा विश्वास, जिला महासचिव अवधेश झा एवं श्री कुमार सरकार, जिला सचिव कृष्णा यादव,विवेक गोस्वामी,असलम अंसारी एवं देबु विश्वास, प्रखण्ड अध्यक्ष मन्सारुल हक,चीफ़ इनरोलर सोनु आलम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन,सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अफ़जल वरिष्ठ कांग्रेसी सेमिनुल इस्लाम, हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनव्वर आलम, महेशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष महबूब आलम, जिला परिषद् सदस्य मंजुला हाँसदा,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष किशन पासवान,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज,एन एस यु आई जिला अध्यक्ष सज्जाद मेहना, पूर्व मुखिया कबीबुर रहमान,इनरोलर मोफ़िज अंसारी,प्रखण्ड सचिव रामविलास महतो, मिथुन मराण्डी, पप्पू गंगवानी,हाजिकुलआलम,फ़रमान अली,मिसबाहुल शेख,मन्सार शेख,जहिरुल शेख, सिराजुद्दीन शेख, अफजल शेख,रजीकुल इस्लाम,एहदीन शेख,मुर्शीद आलम, मोतिउर रहमान,आबिद अंसारी आदि मौजूद थे l

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More