दुमका में दस लाख की चोरी हुई है. नगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद घर से दस लाख की चोरी की गयी है. जिसमें गहने समेत अन्य सामान लेकर चोर भाग गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है.
दुमका जिला में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है बेंगलुरु में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर के दुमका स्थित बंद पड़े घर से लगभग 10 लाख की चोरी हुई है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है दुमका में चोरी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के न्यू एलआईसी कॉलोनी मोहल्ले में सेवानिवृत्त प्रोफेसर अशोक कुमार झा के बंद पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ किया है जानकारी के मुताबिक चोरों ने लगभग ₹1000000 के आभूषण और अन्य सामान उड़ा लिया है चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है अशोक कुमार झा के घर चोरी हुई है वह बिहार के समस्तीपुर के कॉलेज में प्रोफेसर थे और वहीं से रिटायर हुए उन्होंने दुमका में घर बना कर रखा था लेकिन पिछले कुछ समय से वे अपनी बेटी के साथ बेंगलुरु में ही रह रहे थे न्यू एलआईसी कॉलोनी में अशोक कुमार झा की बहन भी पड़ोस में रहती है और वह इनके घर की देखभाल करती है शनिवार सुबह जब इनके यहां फूल तोड़ने आई तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है वह जब घर के अंदर गई तो मकान के सभी कमरे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था इसके अलावा अलमीरा और उसका लॉकर टूटा हुआ था और उसमें कुछ भी कीमती सामान नहीं था इसके बाद उन्होंने नगर थाना को इसकी खबर दी प्रोफेसर के भतीजे हिमांशु ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु सोनकर अशोक कुमार झा को उनके घर हुई चोरी की जानकारी दी प्रेमांशु ने बताया कि उनके घर के सारे अलमीरा टूटे हुए हैं तो अशोक ने बताया कुछ में लाखों के आभूषण रखे हुए थे वहीं एक सोने का चेन वहीं जमीन पर गिरा मिला संभवत भागते हुए चोरों के हाथ से वह गिर गया होगा गानों के साथ चोर पीतल के बर्तन और कपड़े भी उठा ले गए
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!