रांची। द. अफ्रीका के साथ दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जायेगा। बीसीसीआइ ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे। साथ ही अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी-20 मैच औऱ एकदिवसीय सीरीज खेला जायेगा। इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ और तीसरा मैच दिल्ली में होगा। टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी औऱ इंदौर में खेले जायेंगे।

