Table of Contents
📌 गांडीव लाइव डेस्क:
झारखंड में बरही नदी के किनारे वृद्ध की दुखद मौत 🌊
लोहरदगा (झारखंड): जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरही भोक्ता नदी में बुधवार को एक वृद्ध की दुःखद मौत की खबर आई है। मृतक की पहचान बरही केरा टोली के निवासी स्व. टेका उरांव के पुत्र धूडी उरांव के रूप में हुई है।
नदी किनारे हादसा
ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार, धूडी उरांव किसी कार्यवश नदी के पास पहुंचे थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नदी में गिरकर गहरे पानी में डूब गए। आस-पास के लोगों ने तुरंत उनकी तलाश शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को निकाला।
पुलिस कर रही है जांच
सूचना मिलते ही सेन्हा थाना के उपनिरीक्षक जमशेद खान की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी वरिश हुैसन ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और सभी कार्यवाही विधि अनुसार की जाएगी।
परिजनों की स्थिति गंभीर, मुआवजे की मांग
इस अचानक घटित घटना से मृतक के परिजनों की भावनाएं बेहद दुखी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने की अपील की है। सेन्हा के सीओ पंकज कुमार भगत ने कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

