नवनिर्मित पर्यटन बिहार जी प्लस 3 गेस्ट हाउस का मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन और सभा की तैयारी को लेकर डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण
रामगढ़ । झारखंड |रामगढ़ जिले के पतरातु लेक रिजॉर्ट में नवनिर्मित पर्यटन बिहार जी प्लस-3 गेस्ट हाउस में कल 11 मई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा उद्घाटन सभा की तैयारी को लेकर आज झारखंड सरकार पर्यटन विभाग के एमडी अंजली यादव, रामगढ़ जिला के डीसी माधुवी मिश्रा, एसपी पियूष ,एसडीएम जावेद हुसैन, एसडीपीओ बिरेंद्र कुमार चौधरी ने नवनिर्मित भवन, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के साथ विधि व्यवस्था का जायजा लिया । आपको बताते चलें जी प्लस 3 गेस्ट हाउस के उद्घाटन होने पर लोगों के लिए राज्य का प्रमुख आकर्षित केन्द्र बिन्दु होगा। जिसे लेकर राज्य के और भी कई विधायक मंत्री कल उद्घाटन में शामिल हो सकते हैं । उचरिंगा मैदान में सभा और योजनाओं का शिलान्यास भी होगा।

