राम कृपाल कंस्ट्रक्शन की बढ़ी परेशानी, झारखंड सरकार ने दिया न्यायिक जांच का निर्देश
रांची। घपले घोटाले के लिए देशभर में बदनामी कमा चुके झारखंड में अब एक नए घोटाले पर से भी जल्दी पर्दाफाश होने वाला है। झारखंड की नई विधानसभा भवन और हाई कोर्ट के निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच अब न्यायिक आयोग करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस निर्णय को अपनी मंजूरी दे दी है। राजधानी की चर्चित कंस्ट्रक्शन कंपनी राम कृपाल कंस्ट्रक्शन ने इसका निर्माण किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय में टेंडर दिए जाने के समय से लेकर निर्माण के बीच में लगातार व्यापक अनियमितता को लेकर आवाज उठती रही थी। पूर्व में हेमंत सोरेन ने इन भवनों पर लगे अनियमितता के आरोपों की जांच एसीबी से कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक इसमें कुछ नहीं हो सका है। अब न्यायिक आयोग की जांच में दोषियों पर कार्रवाई की गुंजाइश बढ़ गई है।

