एके-47 लहराते हुए दी थी व्यापारियों को धमकी
चतरा: बिहार सरकार के 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना है। हजारीबाग में सोना व्यापारी पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला अपराधी आज सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस की कार्रवाई में मारा गया। उत्तम यादव टाइगर ग्रुप नामक गिरोह का सरगना था और उसके खिलाफ झारखंड-बिहार में दर्जनों मामले दर्ज थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन चतरा पुलिस के अधिकारी एनकाउंटर की पुष्टि से बच रहे हैं।

Chatra #Hazaribagh #Jharkhand #Encounter #UttamYadav #TigerGroup #PoliceAction #CrimeNews #BreakingNews

