हटिया और मांडर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे सुभाष मुंडा
रांची। आज बुधवार रात 8.30 बजे नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित दलादली के पास सीपीआई नेता सह ज़मीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने उनके आफिस में घुस कर घटना को अंजाम दिया और गोली मारने के बाद फरार हो गए। घायल सुभाष मुंडा को लेकर लोग रिंची अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी हत्या की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गयी। स्थानीय लोग आक्रोशित होकर आसपास दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराने का प्रयास कर रही है। सुभाष मुंडा हटिया और मांडर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!