मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा नए सत्र की शुरुआत चलत प्याऊ द्वारा की गई संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाख जी ने लाल झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा पहली बार चलत प्याऊ का कार्यक्रम शुरू हुआ बढ़ती भी गर्मी को देखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूजा सरावगी ने अपने सत्र की शुरुआत इस नेक काम से आरंभ किया उन्होंने सह सचिव सभी से अनुरोध किया है कि जैसे अन दान महादान होता है वैसे ही किसी राहगीर को पानी पिलाने का भी बहुत बड़ा धर्म होता है आप सभी से अनुरोध है अपने-अपने यथाशक्ति आप भी यह सेवा लोगों को दें जिससे आप लोग भी इस पुण्य के भागी बने

इस कार्यक्रम की संयोजिका कविता सोमानी एवं चंदा अग्रवाल रही और आज की सेवा की दानदाता किरण खेतान रही इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव श्वेता भाला कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया उपाध्यक्ष सीमा अग्रवाल शीतल मुरारका एवं मनीषा लोहिया संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान दीपिका मोती का रितु पोद्दार चंदा अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल आशा सोनथालिया पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनीता सोमानी द्वारा दी गई

