Home » नक्सलियों का कुरियर बॉय गिरफ्तार

नक्सलियों का कुरियर बॉय गिरफ्तार

by Aaditya Hriday

कुख्यात नकसलियो के लिए सूचना तंत्र और खाना का करता था व्यवस्था।

चतरा: पुलिस कप्तान राकेश रंजन को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि माओवादी संगठन के कमाण्डर गौतम पासवान, इन्दल गंझू, मनोहर गंझ अमर उर्फ धीरु, अजय यादव उर्फ नन्दु जी, रंजीत गंझू अपने दस्ता के सदस्यों के साथ लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगलों में लगातार भ्रमणशील है।
सूचना के पुष्टि के लिए कोबरा 203, सी०आर०पी०एफ० 11 बटालियन व लावालौंग थाना व सिमरिया थाना पुलिस बल के द्वारा सयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया,अभियान के क्रम में नावाडीह गाँव के पास जंगल में एक व्यक्ति झोला लिये हुये दिखाई आ रहा था जो पुलिस के देखकर भागने लगा , जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम रघु सिंह भोक्ता, उम्र करीब 22 वर्ष पिता बाबुलाल गंझू ग्राम नावाडीह थाना लावालौंग बताया । उसके तलाशी के बाद झोला में करीब 20 आदमी का खाना मिला जो माओवादी संगठन को पहूँचाने जा रहा था। आगे उसने बताया की इस क्षेत्र मनोहर गंझु अपने नक्सल टीम के दस्ता के साथ जब भी आता है तो उसको मैं खाना, राशन व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध करवाता हूँ।

साथ ही सुरक्षाबलों के आने जाने की सुचना देता हूँ। साथ ही उपरोक्त माओवादी दस्ता को खाना पहुँचाने जा रहा था। तथा उसके निशानदेही पर रघु सिंह भोक्ता के घर से नक्सल साहित्य तथा एक vivo कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में लावालौंग थाना कांड संख्या 63/22, दिनांक 18.11.2022 धारा 17 (i) (ii) C.L.A ACT अंकित किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम :-

रघु सिंह भोक्ता, उम्र करीब 22 व्रष पिता बाबुलाल गंझु ग्राम नावाडीह थाना लावालौंग, जिला चतरा ।

जप्त सामान :-

नक्सल साहित्य तथा एक vivo कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया।

अभियान में शामिल पुलिसकर्मी :-

चन्द्रशेखर कुशवाहा (सहायक समादेष्टा) सी०आर०पी०एफ०- 11
अमित पाण्डेय (सहायक समादेष्टा) कोबरा 203
नंदन कुमार सिंह थाना प्रभारी लावालौंग
विनय कुमार सिहं पु०अ०नि० सिमरिया थाना सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे!

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More