पलामू टाइगर रिजर्व इलाके के इतिहास में इस तरह की पहली घटना
पलामू। पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में कॉपी-कलम खरीदने गयी 12 वर्षीय एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी। बताया गया कि बच्ची अपने फूफा के घर आई हुई थी। घायल होने के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया था। देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीटीआर के इतिहास में तेंदुए के हमले में किसी बच्चे की पहली मौत की घटना है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। आज सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बच्ची की पहचान लातेहार जिले के औरिया गांव की रहने वाली विष्णु सिंह की पुत्री किरण कुमारी के रूप में हुई है। घटनास्थल लातेहार के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित उकामाड गांव के पुरानी टोला की है। यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। किरण कुमारी उकामाड अपने फूफा के घर घूमने आई थी। घटना के वक्त वह कॉपी कलम लेने गांव में ही पास के दुकान में गयी थी। जहां तेंदुए के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। घायल बच्ची को परिवार के लोगों और वन विभाग की टीम के द्वारा एमएमसीएच मेदिनीनगर ले जाया गया। मृत बच्ची के फूफा दिलीप सिंह ने बताया कि बच्ची कॉपी और पेन लेने दो अन्य बच्चियों के साथ पास की ही दुकान पर गई थी। अचानक बच्चियां हल्ला करने लगीं कि पकड़ लिया। वहां पहुंचे तो देखा कि लेपर्ड ने बच्ची को पकड़ रखा है। हल्ला करने पर भी नहीं छोड़ रहा था। बाद में और गांव वाले जुटे तो लेपर्ड बच्ची को छोड़कर भागा और हमलोग बच्ची को लेकर घर आये। उन्होंने आगे बताया कि घटना शाम छह-साढ़े छह बजे के आसपास की है। बच्ची ने इलाज के क्रम में देर रात एक बजे दम तोड़ दिया। घटना के बाद वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत 26000 की तत्काल सहायता राशि दी और सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली अन्य सुविधा भी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना में लेपर्ड के शामिल होने की बात आ रही है।

