पीएम मोदी के सलाहकार अमित खरे ने पत्र भेजकर दी जानकारी, कल होगी बैठक
रांची | भाजपा के वरिष्ठ नेता सह खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को प्रधानमंत्री केयर्स फंड का बोर्ड ऑफ ट्रस्टी बनाया गया है। कल 21 सितंबर को बोर्ड की मीटिंग होनी है, जिसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। ट्रस्टी के रूप में नामित किए जाने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार सेवानिवृत्त आईएएस अमित खरे ने पत्र भेजकर श्री मुंडा को दी है। इसके साथ ही मीटिंग का एजेंडा भी श्री मुंडा को भेजा गया है। वे इस मीटिंग में फिजिकल अथवा ऑनलाइन मोड में शामिल हो सकेंगे।
क्या है पीएम केयर्स फंड
पीएम केयर्स फंड की स्थापना एक विशेष राष्ट्रीय कोष की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए की गई है | इसका मूल्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थिति से निपटना है | भविष्य में इसका इस्तेमाल दीर्घकालिक संस्थागत क्षमता निर्माण को मुहैया कराने के लिए किया जा सकती है ताकि वे कोई आपात स्थिति उत्पन्न होने पर सफल प्रभावी कार्यवाही कर सके और जन सामान्य को राहत प्रदान कर सके |
इस कोष की कोविड महामारी के दौरान देशभर में कोविड अस्पताल विकसित करने, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है| इससे कई परिवारों का जीवन और भविष्य बचाने में मदद मिली | इस कोष ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम शुरू की है |इसके अंतर्गत ऐसे बच्चों को सहायता दी जा रही है जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है |यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमारे करोड़ों देशवासियों ने इस कोष में योगदान देकर त्याग की अनुकरणीय भावना दिखाई|
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!