चाईबासा। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने श्यामराईडीह गांव में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित पलाश मार्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता रवि जैन, चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेवियर एक्का और स्थानीय मुखिया उपस्थित थे। लोकार्पण के बाद जिला उपायुक्त के द्वारा संचालनकर्त्ता मां लक्ष्मी महिला मंडल समूह की सदस्य संजू महतो से पलाश ब्रांड अंतर्गत उपलब्ध सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त ने महिला समूह की दीदीयों से उत्पाद के बारे में जन-जन तक प्रचार-प्रसार की अपील किया। उपायुक्त ने बताया कि लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सामंजस्य से पलाश ब्रांडिंग के तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित वस्तुओं का मार्केटिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज लोकार्पित मार्ट के माध्यम से एसएचजी सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही बिक्री किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में जिला अंतर्गत और भी पलाश मार्ट संस्थान खोलने की योजना बनाई गई है। ताकि स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पाद को उपभोक्ता के बीच उपलब्ध करवाया जा सके। जिससे आय और रोजगार दोनों में बढ़ोतरी होगी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!