झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। काउंसिल अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। रिजल्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जिले का परिणाम अच्छा रहा है। हम और बेहतर की उम्मीद के साथ कोशिश कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक 11वीं का रिजल्ट 98.15 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 11वीं में 6780 बच्चे फेल कर गए, जबकि 9984 बच्चे अनुपस्थित रहे।
कोडरमा अव्वल, रांची 23वें स्थान पर
11वीं के रिजल्ट में कोडरमा जिला अव्वल रहा है। इस जिले का पासिंग प्रतिशत 99.74 है। दूसरे स्थान पर हजारीबाग जिला है। यहां का रिजल्ट 99.51 प्रतिशत है। 99 फीसदी से अधिक रिजल्ट वाले जिले में बोकारो, सिमडेगा, लातेहार और गुमला शामिल है। बात करें नीचले पायदान के जिले की तो इसमें सबसे निचले पायदान में रांची और पश्चिम सिंहभूम रहा है। रांची का रिजल्ट 96.65 प्रतिशत और प. सिंहभूम का रिजल्ट 96.20 प्रतिशत रहा। राजधानी रांची के जिले का स्थान 23वें नंबर पर है।
फेल हुए स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा मौका
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बताया गया है कि 11वीं की परीक्षा में जो बच्चे फेल हुए हैं, उन्हें फिर से अगले साल परीक्षा देनी होगी। फेल हुए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से एक और मौका नहीं दिया जायेगा। बोर्ड की ओर से ऐसे सभी नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। इससे पहले मैट्रिक व इंटर के अंक से असंतुष्ट छात्रों से फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा था।
आठवीं में 26 हजार बच्चे हुए असफल
इससे पहले जैक ने झारखंड बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें इस वर्ष 5,43,164 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें से 5,15,688 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। इस वर्ष 8वीं का पास पर्सेंटेज 94.94 फीसदी दर्ज किया गया है। 26,298 स्टूडेंट्स 8वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!