आंख की परेशानी राज्य के अधिकतर मरीजों में, गरीबों को मिलेगी सहायता : बन्ना
रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का आज उद्घाटन किया। उन्होंने मेडिका ग्रुप के उद्यन लाहिरी, पूरणमल जैन, सुभाष चंद्र विनायका, पद्म कुमार जैन, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह और विधायक समरी लाल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा कि आंख की परेशानी राज्य के अधिकतर मरीजों में है। उम्मीद करते हैं कि निशुल्क बेहतरीन इलाज की सुविधा इस केंद्र में मिलेगी। उन्होंने कहा कि आंख मनुष्य के लिए सबसे अनमोल है। आंख के मरीजों का निशुल्क इलाज कर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल पुण्य का कार्य कर रहा है। इसके लिए उनसे जो भी यथा संभव सहयोग किया जायेगा। मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में मेडिका नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो नाम में मेडिका जोड़ दिया जाय या फिर भगवान महावीर हटा दिया जाये। उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पतालों में ऐसे बिल थमाया जाता है कि मरीजों को सोना-चांदी, जमीन तक बेचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी सिस्टम ठीक हो जाय, तो प्राइवेट अस्पतालों में मरीज लुटने से बच जायेंगे।
गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज
भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। यहां मोतियाबिंद का आॅपरेशन लेजर विधि से किया जायेगा। इसके अलावा अन्य आंख संबंधी परेशानियों का भी यहां इलाज मिल सकेगा। रांची के बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का आज शुभारंभ हुआ।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!