जिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को ज्ञापन सौंप की मांग
रांची। जिला एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डा. कामिनी कुमार से मिला। जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमन अहमद के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएसयूआई मांग करती है कि रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने सभी महाविद्यालयों की परीक्षाएं आनलाइन लिया जाए। जिला सचिव इमरान हाशमी ने कहा कि उपरोक्त परिस्तिथि को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष भी आनलाइन माध्यम से परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। ताकि विद्यार्थियों अपने निवास पर ही परीक्षाओं में उपस्थित हो सके। यह कई विद्यार्थिर्यों के लिए अति महत्वपूर्ण समय है। रांची विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित में आनलाइन/ओपेन बुक के माध्यम से परीक्षाएं कराने पर विचार विमर्श करे। एस.एस मेमोरियल कॉलेज इकाई अध्यक्ष विक्की विश्वकर्मा ने कहा कि एनएसयूआइ का आग्रह है कि पूर्व की तरह जिस प्रकार कोरोना संक्रमण को देखते हुए आनलाइन परीक्षाएं संचालित की गई थी। ठीक उसी प्रकार ओमिक्रोन वायरस को देखते हुए इस वर्ष भी आनलाइन परीक्षाएं करवाई जाए जिससे समस्त छात्रों को इस वायरस के फैलने से बचाया जा सके । प्रतिनिधिमंडल में इमरान हाशमी, विक्की विश्वकर्मा, मनीष शर्मा और अमन ठाकुर आदि शामिल थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!