पलामू। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पलामू जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव (25 वर्ष) की हत्या कर दी गयी।
सुमित की कनपटी के नीचे तेज धारदार नुकीला हथियार से गोदकर हत्या की गयी है। शव एनएच-98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप कार से बरामद किया गया। घटना के बाद से भाजपा कार्यकतार्ओं में आक्रोश है। भाजपा नेताओं ने इस हत्याकांड के विरोध में आज हरिहरगंज बाजार बंद रखा है।भाजयुमो नेता सुमित श्रीवास्तव हरिहरगंज के निवासी थे। सुमित श्रीवास्तव के पिता अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात 10.30 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया। इसके बाद प्रत्येक दिन की तरह सुमित श्रीवास्तव अपने छोटे भाई जतिन श्रीवास्तव के साथ घर से 100 मीटर दूर अपने अमृत होटल में सोने चला गया। होटल में रात करीब 12 बजे सुमित श्रीवास्तव को कोई फोन आया। सुमित अपने छोटे भाई जतिन श्रीवास्तव को बता कर कार से कहीं निकला, लेकिन वह वापस लौटकर होटल नहीं आया। आज सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने सुमित श्रीवास्तव को उनकी कार के अंदर देखा. कार लॉक थी। संदेह होने पर इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी गयी। सभी वहां पहुंचे और सुमित को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। जहां डॉ अरविंद ने सुमित की जांच की. डॉ अरविंद ने सुमित श्रीवास्तव को मृत पाया। डॉक्टर ने बताया कि सुमित की कनपटी के नीचे नुकीला तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गयी है। हालांकि कार में जिस जगह पर सुमित का शव देखा गया। वहां थोड़ा बहुत खून बिखरा पड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुमित की हत्या कहीं और की गयी। फिर एक प्लानिंग के तहत उन्हें कार में बैठाकर लॉक कर अपराधी निकल गए होंगे। हरिहरगंज सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्र, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, दिनेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंदन जयसवाल ने हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!