धनबाद झरिया : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम शाखा से लाखों की चोरी का अनुमान.चोरों ने एटीएम मसीन के केश बॉक्स भी उखाड़ ले गए.शनिवार को एटीएम मशीन में भरे गए थे साढ़े दास लाख रूपये.पुलिस मौके पर पहुंच कर रही है घटना की छानबीन.फिलहाल जोड़ापोखर पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से कर रही है इनकार. अपराधियों ने सरेशाम घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी बड़ी चुनौती
धनबाद में ATM मशीन के केश बॉक्स सरेशाम चोरो कर चोरो ने पुलिस को दी चुनौती
1