सुरक्षा बलों ने जारी की पहलगाम के गुनहगारों की तस्वीर
श्रीनगर। सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा की पहचान कर ली है। तीनों हमलावर आतंकी संगठन द टेररिस्ट फ्रंट (टीआरएफ) के मेंबर हैं। इनकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर हमलावरों के स्केच भी जारी किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आतंकियों ने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कोड वाले नाम का इस्तेमाल किया था। उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं।
पहलगाम में 26 पर्यटकों समेत 28 लोगों की हत्या की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को हमलावरों की पहचान में सफलता मिल गई है। अधिकारियों के मुताबिक टीआरएफ के आतंकवादियों ने अपनी पहचान छुपाने और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए इन नामों का इस्तेमाल किया। आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा पहले पुंछ इलाके में एक्टिव थे और वे कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुके हैं। आतंकवादियों द्वारा इस तरह के नामों का उपयोग करना कोई नई बात नहीं है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये नाम भ्रम पैदा करने, पकड़े जाने से बचने और आतंकवादी नेटवर्क के भीतर पहचान बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया है कि आंतकियों की तलाशी के लिए अभियान चल रहा है। वहीं इस भीषण आतंकी हमले के बाद हजारों पर्यटक कश्मीर छोड़कर वापस जाने लगे हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों को इस तरह वापस जाते देख उनका दिल टूट रहा है। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, पहलगाम में कल (मंगलवार) हुए दुखद आतंकी हमले के बाद हमारे मेहमानों को इस तरह घाटी से वापस जाते देखना दुखद है, लेकिन साथ ही हम यह भी अच्छी तरह समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहे हैं। श्रीनगर और जम्मू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को एक दिशा में यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!